Wednesday 5 February 2020

झारखंड रोजगार भत्ता के लिए आवेदन करें झारखंड सरकार की आनेवाले योजनाओं का लाभ ले |

                                                      

झारखंड की नई सरकार ने चुनाव से पहले ये घोषणा की थी कि झारखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी तथा जबतक युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक सरकार उन्हें रोजगार भत्ता उपलब्ध कराएगी। तथा स्नातक किये हुए युवाओं को ₹5000/- एवं स्नाकोत्तर के युवाओं को ₹7000/- बेरोजगार भत्ता प्रदान करेगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी पंजीकरण करनी होगी , जिसे हाल में ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके बारे में टिप्पणी की  ।
   
                               website link is given below




नियोजनालय में लंबी कतार में खड़ी होने की आवश्यकता नही है आप झारखंड सरकार के वेबसाइट में जा कर आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है। 

पंजीकरण करने का तरीका बहुत सरल है आप नीचे दिए गए निर्देश के अनुसार आसानी से अपनी पंजीकरण कर सकते है।



1) लोग ऑन करे website पर।


2) new job seeker सेेक्सन में जाये।

3) सारी रिक्तियों को ध्यान पूर्वक भरें।


4) अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड डाले और सबमिट करें।



5) आपकी पंजीयन सफलता पूर्वक हुुआ।

No comments:

Post a Comment

Best Singers of Indian Idol Season 10

Ekalyan extended date for apply / छात्रवृत्ति । पोस्ट-मेट्रिक । प्री-मेट्रिक। स्कॉलरशिप। झारखंड सरकार

प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के लिए स्कॉलरशिप :- झारखण्ड सरकार प्रत्येक वर्ष, झारखण्ड के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों (S.T./S.C./O....