Wednesday 29 August 2018

Ekalyan extended date for apply / छात्रवृत्ति । पोस्ट-मेट्रिक । प्री-मेट्रिक। स्कॉलरशिप। झारखंड सरकार



प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के लिए स्कॉलरशिप :-

झारखण्ड सरकार प्रत्येक वर्ष, झारखण्ड के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों (S.T./S.C./O.B.C.) के लिए छात्रवृति प्रदान करने का प्रयास करती है। Ekalyan के द्वारा झारखण्ड सरकार प्रत्येक वर्ष प्री मेट्रिक तथा पोस्ट मेट्रिक के छात्रों को छात्रवृत्ति देने का प्रयास करती है। और कई छात्र इस छात्रवृति का लाभ प्राप्त करते है। इस छात्रवृति का लाभ, ऐसे छात्र जो झारखण्ड के निवासी है और झारखण्ड के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ शिक्षा संस्था/ विद्यालय में अपनी शिक्षा प्राप्त करते है अथवा ऐसे छात्र जो झारखण्ड के निवासी है और अपनी शिक्षा भारत के किसी अन्य राज्य के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ शिक्षा संस्था/ विद्यालय में अपनी शिक्षा प्राप्त कर रहे है, इस छात्रवृत्ति के लिये अपना नामांकन कर सकते है।

प्री-मेट्रिक:-
कक्षा IX और X में पढ़ रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातीय अथवा पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पूर्व-मैट्रिक छात्रवृत्ति एक केंद्र प्रायोजित योजना है और राज्य सरकार और यूटी प्रशासन के माध्यम से लागू की गई है।

पोस्ट-मेट्रिक:-
पोस्ट-मैट्रिक स्तर (कक्षाएं। XI, XII और स्नातक की डिग्री / डिप्लोमा स्तर तक)। वित्तीय सहायता में छात्रवृत्ति, पुस्तक अनुदान, एस्कॉर्ट / पाठक भत्ता इत्यादि शामिल हैं।

योग्यता:-
1) छात्र का झारखण्ड राज्य का होना आवश्यक है।
2) छात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए।
3) छात्र का सभी स्रोतों द्वारा प्राप्त सालाना पारिवारिक आय नीचे दिए गए विवरण से अधिक नही होना चाहिए।
  ★ अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति
      2,50,00/-( दो लाख पचास हजार रुपये मात्र).
★ पिछड़ा वर्ग
       1,00,000/-(एक लाख रुपये मात्र).
【 वैसे छात्र जो S.T./S.C.  नही है अथवा ऐसे S.T./S.C. जिनका पारिवारिक वार्षिक आय 2,50,000 से अधिक हो या ऐसे B.C. छात्र जिनका पारिवारिक वार्षिक आय 1,00,000 से अधिक है नही भर सकते है । 】
महत्वपूर्ण तिथि:-
  ◆ छात्रवृत्ति 2018-19 भरने की प्रारंभिक तारीख 30 अगस्त 2018.
  छात्रवृत्ति 2018-19 भरने की अन्तिम तारीख
04 अक्टूबर 2018.

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का चरण।
1) सबसे पहले छात्र जो इस छात्रवृत्ति के लिए योग्य है उन्हें अपना नामांकन https://ekalyan.cgg.gov.in दिये गए लिंक से करना होगा ।


2) नामांकन पेज खोलते ही आपको कुछ अपने बारे में जानकारी देना है। कृपया सारी जानकारीयां आपके शिक्षण कागजात से मेल खाने चाहिए।


3) नामांकन होते ही आपको कंफेरमशन मैसेज आपके नामांकित मोबाइल नंबर पे आएगा।
फिर आपको login पेज में जाके अपना दर्ज नाम email अथवा आपका दर्ज मोबाइल नंबर को अपने ID के रूप में प्रयोग करें एवं पासवर्ड में अपना जन्मतिथि भरें।





4) फॉर्म भरने के लिए आवश्यक कागजात
■ जाति प्रमाण पत्र
■ आवासीय प्रमाण पत्र
■ आय प्रमाण पत्र (1 अप्रैल 2018 के बाद का)
■ स्कूल/ कॉलेज बोनाफाइड
■ फ़ोटो
■ पिछला रिजल्ट
■ नामांकन कॉपी में कॉलेज द्वारा वेरीफिकेशन का स्कैन
■ बैंक पासबुक
(सारे कागजात स्कैन किये होने चाहिए और 40kb-130kb साइज होनी चाहिए, ताकि ऑनलाइन जमा किया जा सके)



Notification





लिंक नीचे दिया गया है।


https://ekalyan.cgg.gov.in

Sunday 19 August 2018

Indian idol season 10 2018 songs


All indian idol 10's best song will be available here please keep visiting.

Thanks to #NagpuriLover youtube channel for avaling us this kind of content. Of course #IndianIdol10 because of it brings us so much talented singers.

https://www.youtube.com/channel/UCO4Jg_k1RJyBa7exduHUKeg


As we know that we just love to hear indian idol's song but only in T.V. or in sonyliv app but for all users it is a little bit hard to find it on sony liv app or it irritating them by showing ads 1st on there video. Which consumes lots of data.


 I am not blaming sonyliv for its advertisement but I personally think that it is something weird to listen a song from any app by installing on our phone and give this so many permission. Okay we are not talking about problem we just provide you a better option to easily find songs from indian idol which are given below.



 People love to hear old classic or folk music but original song does not have better quality ( clear audio). But in such kind of programs same songs were sung in better quality and awesome clarity.

So here we go.

1)Indira Das
   Song:- chadh gyo papi bichua
   Linc:- https://youtu.be/dqyq9lXzmRc

2) Salman Ali
     Song:- Main tan Hara
     Link:- https://youtu.be/ujyQPAABTx4




3) KrishnaKali
     Song :- Main kya janu sajan hoti hai kya                            gum ki sham.
     Linc :- https://youtu.be/7V0vuyR_f4E

       

Best Singers of Indian Idol Season 10

Ekalyan extended date for apply / छात्रवृत्ति । पोस्ट-मेट्रिक । प्री-मेट्रिक। स्कॉलरशिप। झारखंड सरकार

प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के लिए स्कॉलरशिप :- झारखण्ड सरकार प्रत्येक वर्ष, झारखण्ड के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों (S.T./S.C./O....